Main Slideराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री आज जारी करेंगे पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त, 9 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 19 नवंबर को देशभर के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी राहत की घोषणा करने वाले हैं। वे पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे। इस दौरान लगभग 9 करोड़ किसानों को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से 18 हजार करोड़ रुपये भेजे जाएंगे। हर पात्र किसान के खाते में 2,000 रुपये की किस्त जमा होगी।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार हर वर्ष किसानों को 6,000 रुपये की आर्थिक मदद देती है जिसे दो-दो हजार की तीन किस्तों में ट्रांसफर किया जाता है। अब तक 20 किस्तें जारी हो चुकी हैं, जबकि पिछली किस्त अगस्त में भेजी गई थी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी तमिलनाडु के कोयंबटूर दौरे के दौरान ‘दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती सम्मेलन’ का उद्घाटन करेंगे और इसी कार्यक्रम में 21वीं किस्त जारी की जाएगी। यह कार्यक्रम दोपहर लगभग 2 बजे आयोजित होगा। कोयंबटूर में होने वाला यह आयोजन ‘पीएम किसान उत्सव दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री किसानों को संबोधित भी करेंगे।

इस बार बाढ़ से हुए नुकसान को देखते हुए केंद्र सरकार ने पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में किसानों को एडवांस में किस्त जारी की है। इन तीनों राज्यों के 27 लाख किसानों को 2,000 रुपये पहले ही भेजे जा चुके हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के किसानों को भी समय से पहले किस्त जारी कर दी गई थी। 7 अक्टूबर को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 8.55 लाख किसानों को 171 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे।

कौन से किसानों को मिलेंगे 4,000 रुपये?

अगस्त में लगभग 10 करोड़ किसान योजना की सूची में थे, लेकिन KYC में गड़बड़ियों और पात्रता मानकों के उल्लंघन के कारण लाखों किसानों की पिछली किस्त रोक दी गई थी। ऐसे किसानों को इस बार दो किस्तें एक साथ दी जाएंगी। यानी जिन्हें पिछली किस्त नहीं मिली थी, उनके खाते में अब कुल 4,000 रुपये (20वीं और 21वीं किस्त) भेजे जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close