Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

धीरेंद्र शास्त्री की ‘वृंदावन मदिरा मुक्त’ अपील के बाद हंगामा: दिल्ली से आए युवकों ने तीन शराब की दुकानों पर काटा बवाल

रिपोर्ट – मदन, मथुरा

वृंदावन में शराब की दुकानों को बंद कराने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अपील के अगले ही दिन रविवार देर रात सुनरख मार्ग पर तीन सरकारी शराब के ठेकों पर हंगामा हो गया। दिल्ली से आए कथित गौरक्षकों के समूह ने दुकानदारों को धमकी देते हुए शराब बिक्री बंद करने का दबाव बनाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।

दर्जनभर युवक पहुंचे, दुकानदारों से कहा – शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी

जानकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी दक्ष चौधरी अपने करीब एक दर्जन साथियों के साथ सुनरख मार्ग स्थित तीन शराब की दुकानों पर पहुंचे। वहां उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी कि “भगवान राधा-कृष्ण की नगरी में शराब की दुकानें नहीं चलेंगी।” दुकानदारों ने विरोध किया तो युवकों ने उग्र व्यवहार करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

पुलिस आई तो भाग खड़े हुए युवक

हंगामे की सूचना मिलते ही वृंदावन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही युवक वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने दुकानों का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। वृंदावन कोतवाली पुलिस ने बताया कि युवकों की पहचान की जा रही है। वीडियो फुटेज के आधार पर उन्हें चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शराब की दुकानें फिलहाल खुली हुई हैं और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है। धीरेंद्र शास्त्री ने एक दिन पहले ही ब्रजवासियों से अपील की थी कि वृंदावन को पूरी तरह मदिरामुक्त बनाया जाए। उनकी अपील के अगले ही दिन शराब के ठेकों पर यह हंगामा सामने आया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से मामले को लेकर लोगों में चर्चा तेज है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close