DIG मेरठ ने लॉन्च की नई सरकारी वेबसाइट, चोरी हुए मोबाइल की तुरंत होगी बरामदगी

पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ रेंज श्री कला निधि नैथानी ने मोबाइल चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जन सहयोग की अपील की है और कहा है कि आपके गुम हुए मोबाइल का दुरुपयोग ना हो और कैसे आपका चोरी गया मोबाइल बिना किसी दौड़ भाग के बरामद हो जाए इसकी मुकम्मल व्यवस्था की गई है।
सिर्फ आपको सरकारी वेबसाइट पर अपना पूरा ब्यौरा अपलोड कर निश्चित हो जाना है। चाहे चोरी गया मोबाइल जिले में हो राज्य में हो या फिर देश के किसी कोने में हो सिर्फ आपके वेबसाइट पर वांछित जानकारी दे देने के बाद खोए मोबाइल को बरामद करना स्थानीय पुलिस की जिम्मेदारी है। मोबाइल की लोकेशन का पता चलते ही संबंधित थाने की पुलिस मोबाइल को बरामद कर लेगी। इस वेबसाइट के माध्यम से आप अपने मोबाइल को भी लॉक कर सकते हैं। कहीं आपको दौड़ने भागने या परेशान होने की जरूरत नहीं है।
एक ही छत के नीचे आपकी सारी समस्याओं का निदान हो जाएगा। उन्होंने बताया की बढ़ते साइबर क्राइम और आए दिन तेजी से बढ़ रही मोबाइल चोरी की घटनाओं को देखते हुए इस सरकारी वेबसाइट को लॉन्च किया गया है। उन्होंने आम जनता से अपील की इस नई व्यवस्था का भरपूर लाभ उठाएं और जिनको इस वेबसाइट के बारे में जानकारी नहीं है उन तक समाज हित में इस जानकारी को पहुंचाने में अपना योगदान दें।








