मेगास्टार चिरंजीवी के नाम पर रेस्टोरेंट खोलने पर कानूनी नोटिस, मालिक ने कहा – इजाजत मिलने के बाद जारी रहेगा संचालन

साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी न सिर्फ अपने अभिनय बल्कि अपने स्पष्ट विचारों के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में उनके नाम से जुड़ा एक मामला चर्चा में आया है। दरअसल, चिरंजीवी के एक प्रशंसक ने उनके नाम पर हैदराबाद में एक रेस्टोरेंट खोला था, जिसके चलते उसे कानूनी नोटिस मिला।
यह नोटिस चिरंजीवी के पर्सनालिटी राइट्स (व्यक्तित्व अधिकार)के तहत जारी किया गया था। मेगास्टार ने हाल ही में शिकायत की थी कि उनकी तस्वीरों, नाम और आवाज का बिना अनुमति इस्तेमाल किया जा रहा है। इस पर हैदराबाद की सिविल कोर्ट ने आदेश दिया था कि उनकी अनुमति के बिना कोई भी व्यक्ति उनके नाम या छवि का उपयोग नहीं कर सकता।
चिरंजीवी के नाम पर रेस्टोरेंट खोलने वाले रवि ने इस पूरे मामले पर सोशल मीडिया के जरिए सफाई दी है। उन्होंने बताया कि उन्हें यह नोटिस हैदराबाद सिविल कोर्ट से मिला था, लेकिन बाद में उन्होंने चिरंजीवी की टीम से संपर्क किया और अपनी स्थिति स्पष्ट की। रवि ने कहा कि वह चिरंजीवी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और सम्मान के तौर पर ही उनके नाम से रेस्टोरेंट खोला था।
रवि के अनुसार, चिरंजीवी की टीम से बातचीत के बाद मेगास्टार ने खुद उन्हें रेस्टोरेंट चलाने की अनुमति दे दी है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए अपने वीडियो और पोस्ट में रवि ने लिखा, “चिरंजीवी ढाबा को लेकर फैली अटकलों और भ्रम को दूर करने के लिए यह स्पष्टीकरण है। कोर्ट के आदेश के तहत हमें भी नोटिस मिला था, लेकिन जब हमने चिरंजीवी गरु की टीम से मुलाकात की, तो उन्होंने हमारे इरादों को समझा और हमें संचालन की अनुमति दे दी।
गौरतलब है कि चिरंजीवी ने कुछ समय पहले अदालत में याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि उनके नाम, तस्वीर या आवाज का व्यावसायिक उपयोग बिना उनकी मंजूरी के नहीं किया जा सकता। अदालत ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए लगभग 50 से अधिक संस्थानों को नोटिस भेजे थे।अब इस विवाद के सुलझने के बाद रेस्टोरेंट के मालिक रवि ने स्पष्ट किया है कि “चिरंजीवी के प्रति हमारा सम्मान अटूट है और हम उनकी अनुमति से ही अपने रेस्टोरेंट का संचालन जारी रखेंगे।”







