मनोरंजन

मुंबई में आयोजित समारोह में 10 दिग्गज हस्तियों को मिला ‘विद्या वाचस्पति’ सम्मान

मुंबई। मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन ऑडिटोरियम में 16 सितंबर 2025 को विक्रमशिला विद्यापीठ द्वारा आयोजित भव्य समारोह में देश की 10 प्रतिष्ठित हस्तियों को मानद डाक्टरेट (विद्या वाचस्पति) की उपाधि से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले और विक्रमशिला विद्यापीठ के कुलपति डॉ. संभाजीराव बाविस्कर ने संयुक्त रूप से चयनित हस्तियों को सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम में फ़िल्म, संगीत, शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक सेवा और राजनीति से जुड़े नामचीन लोग मौजूद रहे।

 

सम्मानित हस्तियां

लेखन क्षेत्र – विवान कारुलकर

कॉर्पोरेट व धार्मिक क्षेत्र – जगमोहन अरोड़ा

वित्तीय क्षेत्र – परेश बांगर

अभिनय क्षेत्र – सुनील पाल

पत्रकारिता क्षेत्र – जयशंकर प्रसाद शुक्ल

शिक्षा एवं स्वास्थ्य – राजेश सिंह दयाल

संगीत क्षेत्र – देबोजीत साहा

चिकित्सा व धार्मिक जनजागरण – चक्रवथुला रामनाचार्य

राजनीतिक क्षेत्र – अमित भाटी

भारतीय फ़िल्म जगत से विशेष उपस्थिति – पद्मश्री डॉ. जसविंदर नरूला

कार्यक्रम में सामाजिक-शैक्षिक एवं मनोरंजन जगत की हस्तियों ने भी शिरकत की और इस सम्मान समारोह को विशेष बनाया। विक्रमशिला विद्यापीठ की ओर से इससे पूर्व भी देश-विदेश की प्रमुख हस्तियों को इस उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close