वरुण चक्रवर्ती ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, बने नंबर एक टी20 गेंदबाज

नई दिल्ली। भारत के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एशिया कप के दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वो दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले भारत की ओर से सिर्फ जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई ही इस मुकाम तक पहुंचे थे।
आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में वरुण ने न्यूजीलैंड के जैकब डफी को पीछे छोड़ते हुए 733 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ पहला स्थान हासिल किया है। वहीं डफी अब 717 अंकों पर हैं। भारतीय गेंदबाजों में फिलहाल सिर्फ रवि बिश्नोई टॉप-10 में शामिल हैं, जो 8वें स्थान पर मौजूद हैं। अक्षर पटेल 12वें पायदान पर काबिज हैं।
तमिलनाडु से आने वाले वरुण चक्रवर्ती इस फॉर्मेट में नंबर-1 बनने वाले पहले खिलाड़ी हैं। 34 वर्षीय वरुण ने 2021 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। अब तक खेले गए 20 मुकाबलों में उन्होंने 35 विकेट लिए हैं। उनका इकॉनमी रेट 6.83 रहा है और दो बार पांच विकेट झटकने का कारनामा कर चुके हैं।
एशिया कप में भी उन्हें टीम इंडिया का अहम हथियार माना जा रहा है। दो मैचों में उन्होंने 2 विकेट तो लिए हैं, लेकिन सबसे बड़ी बात उनकी किफायती गेंदबाजी रही है। वरुण पावरप्ले से लेकर डेथ ओवर्स तक गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं। दुबई और अबू धाबी की स्पिन-अनुकूल पिचों पर उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।
फिलहाल कुलदीप यादव भी बेहतरीन लय में हैं, जिन्होंने पिछले दो मैचों में 7 विकेट झटके हैं—यूएई के खिलाफ चार और पाकिस्तान के खिलाफ तीन। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले मुकाबलों में वरुण चक्रवर्ती और कितना धमाल मचाते हैं।