मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा: ट्रेन से कटकर बैंक PO दो सगी बहनों की मौत

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सोमवार सुबह रेल ट्रैक पर एक बड़ा हादसा हो गया। दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दोनों बहनें बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद पर कार्यरत थीं। घटना भगवानपुर ओवरब्रिज के पास की है, जहाँ स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के अनुसार मृत बहनें शंकर शाह की पुत्री थीं और दानापुर, शांति नगर मोहल्ले में रहती थीं। बड़ी बहन सुरुचि केनरा बैंक में कार्यरत थीं, जबकि छोटी बहन स्वाति स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पदस्थापित थीं। मौके से बरामद मोबाइल फोन से दोनों की पहचान की गई।
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों बहनें ट्रेन से उतरते समय फिसल गईं। संयोग से उस समय दोनों ओर से ट्रेन गुजर रही थी, जिससे वे बच नहीं सकीं। पुलिस ने बताया कि शव दोनों पटरियों के बीच से बरामद किए गए। घटनास्थल से उनका बैग, टिफिन और चप्पल भी मिले हैं।
मृतक सुरुचि की शादी इसी वर्ष फरवरी में मधुबनी के अन्नपुरा निवासी पीयूष कुमार झा से हुई थी। पीयूष झा रक्षा मंत्रालय में साइंटिफिक ऑफिसर हैं। छोटी बहन स्वाति अविवाहित थीं।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि कई सवालों की पड़ताल की जा रही है। दोनों बहनें मौके पर कैसे पहुँचीं, हादसा किस परिस्थिति में हुआ और क्या यह महज़ दुर्घटना थी या किसी अन्य वजह से उनकी मौत हुई है।