Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

प्रतापगढ़: तेज रफ्तार कार ने दुकान के सामने खड़े लोगों को रौंदा, 3 की मौत, 1 गंभीर

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। मानिकपुर थाना क्षेत्र के प्रयागराज-लखनऊ मार्ग पर स्थित एक दुकान के सामने खड़े लोगों को कार ने बेरहमी से कुचल दिया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स की हालत नाजुक बनी हुई है।

कैसे हुआ हादसा

दुकान के बाहर कई लोग खड़े थे, तभी अचानक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर वहां घुस गई और लोगों को रौंद दिया। हादसे में *मधु प्रकाश सोनकर* की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अरविंद और शिल्पा समेत तीन लोगों को गंभीर हालत में एम्स रायबरेली रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। फिलहाल एक घायल जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

सीसीटीवी में कैद भयावह दृश्य

पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे देखकर लोग सहम गए। हादसे के बाद घायलों को पहले सीएचसी कालाकांकर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर किया गया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी और आक्रोश फैल गया।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन आए दिन हादसों का कारण बनते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। हादसे की सूचना पर मानिकपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं, हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close