उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS अधिकारियों के तबादले

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को व्यापक प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं।
प्रमुख तबादले और नियुक्तियां
बी. चंद्रकला – सचिव, वन एवं पर्यावरण जलवायु परिवर्तन
अपर्णा यू. – महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा (अतिरिक्त प्रभार)
विजय विश्वास पंत – मंडलायुक्त, लखनऊ
अनामिका सिंह – मंडलायुक्त, बरेली
सौम्या अग्रवाल – मंडलायुक्त, प्रयागराज (संगम नगरी के प्रमुख कार्यक्रमों और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की निगरानी करेंगी)
रोशन जैकब – सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन
राजेश कुमार द्वितीय – महानिदेशक, पर्यटन
किंजल सिंह – परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश
बृजेश नारायण – सचिव, सामान्य प्रशासन
मनीषा त्रिघाटिया – सचिव, महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार
शिक्षा और स्वास्थ्य विभागों में बदलाव
कंचन वर्मा – आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद
मोनिका रानी – प्रभारी महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा
रंजन कुमार – महानिदेशक, आयुष
सुहास एल.वाई. – महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल (अतिरिक्त प्रभार)
चैत्रा वी. – महानिदेशक, आयुष
संजय कुमार खत्री – प्रभारी सीईओ, बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण
इससे पहले, अप्रैल में भी राज्य सरकार ने बड़ा फेरबदल किया था, जिसमें 11 जिलों के जिलाधिकारियों सहित *33 आईएएस और 3 आईपीएस अधिकारियों का तबादला* किया गया था। उस समय सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक *शिशिर* को विशेष सचिव एमएसएमई, निर्यात प्रोत्साहन एवं सीईओ, खादी बोर्ड नियुक्त किया गया था।