Main Slideराष्ट्रीय

अवैध भूमि आवंटन मामला: ईडी ने एमयूडीए के पूर्व आयुक्त दिनेश कुमार को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित अवैध भूमि आवंटन घोटाले से जुड़े मामले में मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) के पूर्व आयुक्त दिनेश कुमार को धन शोधन निवारण कानून (PMLA) के तहत गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।ईडी ने बताया कि कुमार को बेंगलुरु की विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया जाएगा, जहां एजेंसी उनकी हिरासत की मांग करेगी। गिरफ्तारी से एक दिन पहले ईडी ने बेंगलुरु स्थित उनके दो आवासीय परिसरों पर तलाशी अभियान चलाया था।

“विशेष लाभ” के बदले अवैध आवंटन

ईडी का कहना है कि आयुक्त रहते हुए दिनेश कुमार ने “विशेष लाभों” के बदले एमयूडीए की जमीनों का बड़े पैमाने पर अवैध आवंटन किया। जांच एजेंसी का दावा है कि उनके खिलाफ धन शोधन गतिविधियों में सक्रिय संलिप्तता के सबूत मिले हैं। यह जांच कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर शुरू की गई थी।लोकायुक्त की प्राथमिकी में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उनकी पत्नी बी.एम. पार्वती, रिश्तेदार मल्लिकार्जुन स्वामी और देवराजू समेत कई अन्य लोगों का नाम शामिल है।

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

इस बीच, उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को एमयूडीए भूमि आवंटन मामले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी बी.एम. पार्वती के खिलाफ ईडी की कार्यवाही को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले को बरकरार रखते हुए कहा कि “राजनीतिक रूप से संवेदनशील मामलों” में ईडी के आचरण पर सवाल उठते हैं।कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे यह साबित होता है कि देश में अब भी न्याय व्यवस्था कायम है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close