BCCI अध्यक्ष पद को लेकर अटकलें तेज, सचिन तेंदुलकर ने अफवाहों को किया खारिज

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी के 70 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद इस्तीफा देने से नया चीफ कौन होगा, इस पर अटकलों का दौर तेज हो गया है। इसी बीच क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर का नाम चर्चा में आया। लेकिन उनकी टीम ने साफ किया है कि इस तरह की खबरें पूरी तरह निराधार हैं।
सचिन रमेश तेंदुलकर (SRT) स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से जारी बयान में कहा गया -हमारे संज्ञान में आया है कि सचिन तेंदुलकर के BCCI अध्यक्ष पद के लिए विचार किए जाने या नामांकन को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। सभी से अनुरोध है कि इस तरह की निराधार अटकलों पर ध्यान न दें।गौरतलब है कि BCCI का संविधान 70 वर्ष से अधिक आयु वाले किसी भी पदाधिकारी को पद पर बने रहने की अनुमति नहीं देता। इसी नियम के चलते रोजर बिन्नी ने अपना पद छोड़ा।
28 सितंबर को हो सकता है चुनाव
BCCI की आम सालाना बैठक (AGM) 28 सितंबर को होने जा रही है। इसी दौरान नए अध्यक्ष और आईपीएल चेयरमैन का चुनाव संभव है। जानकारी के मुताबिक, मौजूदा सचिव देवजीत सैकिया, संयुक्त सचिव रोहन गौंस देसाई और कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटी अपने पदों पर बने रह सकते हैं। वहीं, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का बोर्ड से किसी न किसी रूप में जुड़े रहने की संभावना जताई जा रही है। मौजूदा आईपीएल चेयरमैन अरुण कुमार धूमल का कार्यकाल पूरा होने के बाद वे अनिवार्य ‘कूल-ऑफ पीरियड’ पर जा सकते हैं।
क्रिकेट के भगवान सचिन
सचिन तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूपों में उनके नाम सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाए यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। सचिन ने टेस्ट में 15,921 रन और वनडे में 18,426 रन बनाए हैं।