रायबरेली में राहुल गांधी और मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच गर्मागरम बहस

रायबरेली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच तीखी बहस का वीडियो सामने आया है। यह वाकया राहुल गांधी के 10-11 सितंबर के रायबरेली दौरे के दौरान हुआ।
दरअसल, ज़िला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक चल रही थी। राहुल गांधी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे और उनके ठीक बगल में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह बैठे थे। इसी दौरान राहुल ने कहा मीटिंग मैं चेयर कर रहा हूं, अगर आपको कुछ कहना है तो पहले पूछिए, फिर मैं मौका दूंगा। इस बात पर दिनेश प्रताप सिंह भड़क गए और दोनों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई।
बताया जा रहा है कि बैठक में दिशा के कार्यक्षेत्र को लेकर चर्चा चल रही थी। राहुल ने एक मुद्दे पर आपत्ति जताई तो दिनेश प्रताप सिंह ने पलटकर कहा आप अध्यक्ष ज़रूर हैं, लेकिन मैं हर बात मानने को बाध्य नहीं हूं। आप तो खुद स्पीकर की बात भी नहीं मानते।बैठक में मौजूद सांसद केएल शर्मा भी इस बहस में कूद पड़े। देखते ही देखते माहौल गरमा गया और अधिकारी से लेकर अन्य जनप्रतिनिधि भी हैरान रह गए। अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।