चलती कार में दिखावा पड़ा भारी, पति-पत्नी को चालान का तोहफ़ा

ओडिशा के संबलपुर ज़िले के रेढाखोल इलाके से सोशल मीडिया के शौक की वजह से जुर्माने का मामला सामने आया है। एक परिवार ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कार में सफर करते हुए रील्स डाली, जिसका नतीजा उन्हें भारी जुर्माने के रूप में भुगतना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, पति कार चला रहे थे जबकि पत्नी पीछे की सीट पर चार बच्चों के साथ बैठकर वीडियो शूट कर रही थीं। न तो उन्होंने और न ही बच्चों ने सीट बेल्ट लगाई थी। तेज रफ्तार में चलती गाड़ी में यह रील्स बनाने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, एक यूज़र ने इसे देखकर परिवहन विभाग को टैग कर शिकायत दर्ज करा दी।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए राज्य परिवहन विभाग ने कार मालिक को नोटिस भेजा और मोटर वाहन अधिनियम के तहत ₹11,000 का चालान काटा। विभाग का कहना है कि वाहन चलाते समय सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है, और नियम तोड़ने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा | यह घटना उन सभी लोगों के लिए सबक है जो सोशल मीडिया पर कुछ सेकंड की प्रसिद्धि के लिए सड़क सुरक्षा नियमों को ताक पर रख देते हैं। रील्स बनाने का शौक कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है।