झांसी में पिटबुल का कहर: 55 वर्षीय महिला पर बेरहमी से हमला, अस्पताल में भर्ती

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से पालतू कुत्ते के हमले का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र की चित्रकूट कॉलोनी में एक पिटबुल कुत्ते ने 55 वर्षीय महिला पर अचानक हमला कर दिया और करीब पांच मिनट तक उसे बेरहमी से नोचता रहा। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
कैसे हुआ हादसा
शनिवार शाम हेमलता नाम की महिला अपनी पड़ोसी मीरा चौबे के घर कुछ सामान लेने गई थीं। गेट अंदर से बंद था और आंगन में पिटबुल कुत्ता घूम रहा था। जैसे ही हेमलता ने गेट बजाया, अचानक पिटबुल उन पर झपट पड़ा और उनका हाथ जबड़े में दबाकर जमीन पर गिरा दिया। कुत्ते ने लगातार उन्हें काटना और नोचना शुरू कर दिया।
छुड़ाने की कोशिश नाकाम
पीड़ित महिला की चीख-पुकार सुनकर उनकी बेटी और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पिटबुल की मालकिन ने भी उसे छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन कुत्ता काफी देर तक छोड़ने को तैयार नहीं हुआ। इस दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं।
दहशत में कॉलोनी
करीब पांच मिनट तक चले इस हमले ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग पालतू कुत्तों, खासकर खतरनाक नस्लों पर सवाल उठा रहे हैं।घायल महिला का अस्पताल में इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।