Main Slideराष्ट्रीय

मुंबई में 400 किलो विस्फोटक से धमाकों की धमकी, पुलिस अलर्ट पर

मुंबई: मुंबई शहर को दहलाने वाली एक बड़ी धमकी सामने आई है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक व्हाट्सएप अकाउंट पर एक मैसेज भेजकर दावा किया गया है कि शहर में 400 किलो आरडीएक्स का इस्तेमाल कर कई धमाके किए जाएंगे। संदेश में यह भी कहा गया है कि 34 गाड़ियों में ‘ह्यूमन बम’ लगाए गए हैं और इन धमाकों से पूरा मुंबई हिल जाएगा। इस धमकी की जिम्मेदारी ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नाम के संगठन ने ली है। साथ ही दावा किया गया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुस चुके हैं।मुंबई पुलिस ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमकी के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

फर्जी धमकियों का बढ़ता चलन

पिछले कुछ समय से मुंबई और देश के अन्य हिस्सों में फर्जी धमकियों की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। स्कूलों, हवाई अड्डों और सार्वजनिक स्थलों को बम से उड़ाने के कई ईमेल और मैसेज पहले भी मिल चुके हैं, जो जांच में झूठे पाए गए।इसी साल मई में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और ताजमहल पैलेस होटल को धमकी भरा ईमेल मिला था। उस ईमेल में 2001 के संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी को “अन्यायपूर्ण” बताते हुए आतंकी कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी।

सचिवालय को भी मिली थी धमकी

मई 2025 में महाराष्ट्र सचिवालय को भी ईमेल के जरिए बम विस्फोट की धमकी मिली थी, जिसमें 48 घंटे के भीतर हमला करने की बात कही गई थी। हालांकि, जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और धमकी फर्जी साबित हुई।इसके पहले 2024 में भी मुंबई और दिल्ली के कई स्कूलों और विमानों को बम से उड़ाने की एक हजार से अधिक धमकियां मिली थीं। पुलिस ने ऐसे कई मामलों में धमकी देने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close