बॉक्स ऑफिस पर बागी-4 और द बंगाल फाइल्स की टक्कर

मुंबई। आज का दिन फिल्मी दुनिया के लिए बेहद खास साबित हो रहा है। 5 सितंबर को एक साथ बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर बागी-4 और विवेक अग्निहोत्री की बहुचर्चित फिल्म द बंगाल फाइल्स। दोनों फिल्मों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और सोशल मीडिया पर लोगों के रिव्यू लगातार सामने आ रहे हैं।
बागी-4: दमदार एक्शन और सॉलिड स्टोरी बिल्ड
रिलीज के साथ ही बागी-4 ने दर्शकों का ध्यान खींचना शुरू कर दिया है। फिल्म देखने के बाद एक फैन ने लिखा “राक्षस को हराने के लिए राक्षस बनना पड़ता है।” वहीं, एक अन्य दर्शक आकाश कुमार ने कहा कि “पहले हाफ की स्टोरी सॉलिड तरीके से बिल्ड हुई है। दूसरे हाफ का इंतजार है और उम्मीद है कि कमाल होगा। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के एक्शन और स्क्रीन प्रेजेंस की जमकर तारीफ हो रही है।
द बंगाल फाइल्स: भावनाओं से भरी दमदार कहानी
दूसरी ओर, विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स दर्शकों की भावनाओं को गहराई से छू रही है। फिल्म देखने वालों का कहना है कि इसकी कहानी दिल को झकझोर देती है। कई दर्शकों ने इसे 5 में से 4.5 स्टार दिए हैं और लिखा है कि “यह फिल्म हर भारतीय को देखनी चाहिए।
बॉक्स ऑफिस पर किसकी होगी जीत?
दर्शकों के शुरुआती रिव्यू बताते हैं कि द बंगाल फाइल्स का असर बागी-4 से ज्यादा दिखाई दे रहा है। हालांकि बागी-4 को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और टाइगर श्रॉफ के फैन थिएटर तक खींचे चले आ रहे हैं। अब असली मुकाबला बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर होगा कि इन दोनों में से कौन सी फिल्म दर्शकों का दिल और बाजार दोनों जीत पाती है।एक तरफ हाई-ऑक्टेन एक्शन, तो दूसरी तरफ भावनात्मक और सोचने पर मजबूर करने वाली कहानी—फैसला अब दर्शकों के हाथ में है