मेटा अलर्ट से यूपी पुलिस ने 16 मिनट में बचाई छात्रा की जान, अब तक 1,315 लोग हुए सुरक्षित

उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया कंपनी मेटा से मिले अलर्ट पर तुरंत कार्रवाई करते हुए महज 16 मिनट में एक छात्रा की आत्महत्या की कोशिश को नाकाम कर दिया। यह घटना 31 अगस्त की है, जिसकी जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी।
पुलिस के मुताबिक, बरेली जिले में बीए प्रथम वर्ष की 20 वर्षीय छात्रा ने इंस्टाग्राम पर कीटनाशक गोलियों की तस्वीर साझा कर आत्महत्या की मंशा जताई थी। दोपहर करीब 12:45 बजे मेटा ने राज्य पुलिस के सोशल मीडिया सेंटर को ईमेल अलर्ट भेजा। अलर्ट मिलते ही डीजीपी राजीव कृष्ण ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए और बरेली पुलिस ने साझा किए गए मोबाइल नंबर के आधार पर छात्रा का पता लगाकर सीबीगंज थाना क्षेत्र स्थित उसके घर टीम भेजी।
पुलिस की टीम 16 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गई। वहां छात्रा उल्टी और बेचैनी की हालत में मिली। परिजनों की मदद से उसे प्राथमिक उपचार दिलाया गया। बाद में छात्रा ने बताया कि इंस्टाग्राम पर हुई एक दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गई थी, लेकिन विवाद के बाद साथी ने उसे ब्लॉक कर दिया। इस कारण वह अवसाद में आकर आत्महत्या का कदम उठाने लगी।
समझाने के बाद छात्रा ने पुलिस को भरोसा दिलाया कि वह अब दोबारा ऐसा प्रयास नहीं करेगी। परिवार ने पुलिस की तत्परता के लिए आभार व्यक्त किया।गौरतलब है कि यूपी पुलिस ने 2022 से मेटा के साथ मिलकर ‘सुसाइड प्रिवेंशन अलर्ट सिस्टम’ तैयार किया है। इसके तहत फेसबुक और इंस्टाग्राम पर संदिग्ध पोस्ट पर अलर्ट मिलते ही पुलिस कार्रवाई करती है। इसी पहल की मदद से जनवरी 2023 से 25 अगस्त 2025 तक 1,315 लोगों की जान बचाई जा चुकी है।