Main Slideमनोरंजन

परम सुंदरी’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: पहले वीकेंड में धमाल, चौथे दिन दिखी गिरावट

तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस रोमांटिक फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में शानदार 30.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि, चौथे दिन यानी सोमवार (1 सितंबर) को इसकी कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई।

बॉक्स ऑफिस पर ‘परम सुंदरी’ का प्रदर्शन

डे 1 (शुक्रवार): 7.25 करोड़ रुपये
डे 2 (शनिवार): 9.25 करोड़ रुपये
डे 3 (रविवार): 10.25 करोड़ रुपये
डे 4 (सोमवार): 3.50 करोड़ रुपये

कुल कलेक्शन अब तक 30.25 करोड़ रुपये।पहले वीकेंड तक फिल्म ने जोरदार प्रदर्शन किया, लेकिन सोमवार को कलेक्शन घटकर 3.50 करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके बिज़नेस पर सवाल खड़े करता है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा की टॉप ओपनिंग वीकेंड फिल्में

‘परम सुंदरी’ ने 28.48 करोड़ की वीकेंड कमाई कर सिद्धार्थ की फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर जगह बनाई है। इसने ‘कपूर एंड संस’ (26.35 करोड़) को पीछे छोड़ा और उनकी डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (28.5 करोड़) से बस 2 लाख रुपये पीछे रह गई।

सिद्धार्थ की टॉप 5 ओपनिंग वीकेंड फिल्में:

1. ब्रदर्स – 52.08 करोड़
2. एक विलेन – 50.7 करोड़
3. स्टूडेंट ऑफ द ईयर – 28.5 करोड़
4. परम सुंदरी – 28.48 करोड़
5. कपूर एंड संस – 26.35 करोड़

जाह्नवी कपूर की टॉप 5 फिल्में

तीन दिनों में ही ‘परम सुंदरी’ ने ‘रूही’ (25.87 करोड़) को पीछे छोड़ते हुए जाह्नवी की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का दर्जा पा लिया है। उम्मीद है कि जल्द ही यह ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ (35.14 करोड़) को भी पछाड़ देगी।

जाह्नवी कपूर की टॉप फिल्में:

1. देवारा – 292.71 करोड़
2. धड़क – 73.52 करोड़
3. मिस्टर एंड मिसेज माही – 35.14 करोड़
4. परम सुंदरी – 28.48 करोड़
5. रूही – 25.87 करोड़

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close