Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

कौशांबी में 15 साल की किशोरी को एक महीने में छह बार सांप का डसा, दहशत में पूरा गांव

कौशांबी जिले के सिराथू तहसील क्षेत्र के भैंसहापर गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ 15 वर्षीय रिया मौर्य को महज़ एक महीने के भीतर छह बार सांप ने काट लिया। बार-बार की इस घटना से परिवार ही नहीं, पूरा गांव दहशत में है।

रिया के पिता राजेंद्र मौर्य के अनुसार, पहली बार 22 जुलाई को खेत जाते समय सांप ने उनकी बेटी को डसा था। जिला अस्पताल में इलाज के बाद वह ठीक हो गई, लेकिन 13 अगस्त को दोबारा सांप के काटने से हालत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर किया, मगर परिवार ने निजी अस्पताल में इलाज कराया। इसके बाद 27 से 30 अगस्त तक चार अलग-अलग मौकों पर रिया को फिर सांप ने काट लिया कभी नहाते समय, तो कभी घरेलू काम करते वक्त।

बार-बार होने वाली घटनाओं ने परिवार की आर्थिक स्थिति भी चरमरा दी है। पिता राजेंद्र का कहना है कि अब तक इलाज पर जमा पूंजी खत्म हो चुकी है और मजबूरी में वे झाड़-फूंक का सहारा ले रहे हैं।

रिया बताती है कि उसे काटने वाला सांप बेहद बड़ा है, गहरे काले रंग का है और उस पर हरे रंग की धारियां बनी हैं। काटने के करीब एक घंटे बाद उसका होश चला जाता है और जब होश आता है तो खुद को कभी अस्पताल में तो कभी तांत्रिक के पास पाती है। डर के चलते उसके छोटे भाई-बहन ननिहाल चले गए हैं।

सिराथू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अखिलेश सिंह ने पुष्टि की कि रिया को अब तक तीन बार अस्पताल लाया गया। हर बार उसके पैरों में स्नेक बाइट के निशान मिले और एंटी वेनम का डोज दिया गया। दो बार उसे जिला अस्पताल रेफर भी किया गया।

गांव के लोग आरोप लगा रहे हैं कि बार-बार सूचना देने के बावजूद वन विभाग और प्रशासन ने न तो सांप को पकड़ने की कोशिश की और न ही परिवार की कोई मदद की। अब यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है। सवाल यही है आखिर कब प्रशासन और वन विभाग हरकत में आएंगे और पीड़ित परिवार को इस भय से मुक्ति दिलाएंगे?

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close