प्रदेश

दिल्ली: कालका जी मंदिर के सेवादार की पीट-पीटकर हत्या, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

नई दिल्ली। दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मंदिर में प्रसाद वितरण को लेकर हुए विवाद में 35 वर्षीय सेवादार योगेंद्र सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक पिछले 14-15 वर्षों से मंदिर में सेवा दे रहे थे।

घटना 29 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे की है। पुलिस के अनुसार, दर्शन के बाद कुछ लोगों ने सेवादार से चुन्नी प्रसाद मांगा। इसी बात पर कहासुनी बढ़ गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। आरोप है कि लड़कों के एक समूह ने योगेंद्र पर लाठी-डंडों और लात-घूंसों से बेरहमी से हमला किया।

इलाज के दौरान मौत

गंभीर रूप से घायल योगेंद्र को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आरोपियों ने उन्हें लगातार पीटा और फिर मौके से फरार हो गए।

एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने एक आरोपी अतुल पांडे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और बाकी फरार आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

मृतक योगेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के फत्तेपुर गांव के रहने वाले थे। वर्षों से वे कालकाजी मंदिर में सेवादार के रूप में सेवा कर रहे थे। उनके निधन से परिवार और मंदिर परिसर में शोक का माहौल है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close