Main Slideराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के रियासी और रामबन में बादल फटा, 10 लोगों की मौत

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की दो अलग-अलग घटनाओं ने तबाही मचा दी है। इस आपदा में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। बचाव दल प्रभावित इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

रामबन जिले में तीन की मौत, पांच लापता

रामबन जिले की राजगढ़ तहसील के गडग्राम गांव में देर रात बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। यहां तीन लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि पांच लोग अब भी लापता हैं। प्रशासन और स्थानीय लोग मिलकर मलबे में दबे लोगों को खोजने में जुटे हैं।

रियासी के माहौर क्षेत्र में सात की जान गई

रियासी जिले के माहौर इलाके के बद्दर गांव में बादल फटने से एक ही परिवार पर बड़ा संकट टूट पड़ा। घटना के समय लोग घर में सो रहे थे और अचानक मलबे की चपेट में आ गए। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी शव बाहर निकाले गए।

प्रशासन मौके पर

घटना की जानकारी मिलते ही रामबन के उपायुक्त इलियास खान समेत कई वरिष्ठ अधिकारी आधी रात को ही घटनास्थल पर पहुंच गए। राहत और बचाव कार्यों की निगरानी की जा रही है और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया है।

लगातार बढ़ रही प्राकृतिक आपदाएँ

हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों—किश्तवाड़, कठुआ और डोडा—में भी बादल फटने की घटनाएँ सामने आ चुकी हैं। इसके चलते भूस्खलन और बाढ़ जैसी परिस्थितियाँ बन गई हैं, जिससे लोगों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close