महुआ मोइत्रा के खिलाफ पश्चिम बंगाल में FIR दर्ज, गृह मंत्री अमित शाह पर दिया था आपत्तिजनक बयान

नदिया। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। नदिया जिले के कोतवाली पुलिस स्टेशन में भी उनके खिलाफ शिकायत दी गई है। मामला 28 अगस्त 2025 का है, जब उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी।
महुआ मोइत्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि गृह मंत्री देश की सीमाओं की सुरक्षा करने में विफल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश की सीमा से लगातार अवैध घुसपैठ हो रही है, जिससे देश में अपराध बढ़ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कभी जम्मू-कश्मीर से आतंकियों की घुसपैठ होती है, तो कभी पंजाब से ड्रोन और नशा तस्करी।
मोइत्रा ने कहा कि बांग्लादेश सीमा से आने वाले घुसपैठिए भारत में अपराधों को अंजाम दे रहे हैं, महिलाओं से छेड़छाड़, हत्याएं और जमीन कब्जाने जैसे मामले सामने आ रहे हैं। इसी संदर्भ में उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर तीखी टिप्पणी की, जिसे भाजपा ने भड़काऊ और नफरत फैलाने वाला बयान बताया है। पश्चिम बंगाल में BJP प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने महुआ मोइत्रा के बयान को उनकी और TMC की हिंसक मानसिकता करार दिया।
TMC प्रवक्ता कुणाल घोष ने सांसद महुआ मोइत्रा का बचाव किया है। उन्होंने महुआ मोइत्रा के बयान को प्रतीकात्मक बताया। ऐसा बयान बताया, जिसकी लैंग्वेज थोड़ी जटिल थी, लेकिन उसका कोई शारीरिक अर्थ नहीं था