Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

लखनऊ में अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का भव्य स्वागत, दिनभर कार्यक्रमों की श्रृंखला

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से लौटने के बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सोमवार सुबह अपने गृहनगर लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

सुबह 9 बजे एयरपोर्ट से निकलने के बाद शुभांशु शुक्ला की कार परेड आयोजित की गई, जो जी-20 चौराहा होते हुए सीएमएस गोमती नगर विस्तार कैंपस तक पहुंची। रास्तेभर लोग उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़े।सुबह 10 बजे सीएमएस गोमती नगर विस्तार कैंपस के ऑडिटोरियम में उनका सम्मान समारोह शुरू हुआ। इसके बाद दोपहर 12 बजे इसी कैंपस के ऑडिटोरियम में शुभांशु शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

दोपहर 3:30 बजे शुभांशु शुक्ला की मुलाकात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से होगी। वहीं, शाम 4 बजे लोक भवन में उनका एक और सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

लखनऊ पहुंचने पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उन्हें “भारत और लखनऊ का गौरव” बताते हुए कहा, “आज लखनऊ के लिए ऐतिहासिक दिन है। जब से शुभांशु अंतरिक्ष से लौटे हैं, शहरवासी उनके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हम पूरे सम्मान और प्यार के साथ उनका स्वागत करते हैं। शुभांशु शुक्ला के सम्मान में पूरे दिन कई कार्यक्रम तय किए गए हैं, जिससे लखनऊवासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close