Main Slideउत्तराखंडराष्ट्रीय
धराली त्रासदी : 20 से 25 होटल और होमस्टे बहे, अब तक 4 की मौत, 100 के करीब लापता

देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में मंगलवार सुबह खीर गंगा नदी के पास बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचा दी। अचानक आई बाढ़ के कारण इलाके में मौजूद करीब 20 से 25 होटल और होमस्टे बह गए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, करीब 50 से 100 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। मौके पर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), जिला प्रशासन, सेना और आईटीबीपी की टीमें तैनात हैं। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक 4 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं, पहाड़ी इलाकों में हुए भूस्खलन के कारण सेना के कुछ जवानों के लापता होने की आशंका भी जताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किस तरह से पहाड़ से आई तेज जलधारा कई घरों और दुकानों को बहाकर ले गई। स्थानीय लोग दहशत में हैं और कुछ ने जान बचाने के लिए ऊंचे स्थानों पर शरण ली है। बादल फटने के बाद जल स्तर अचानक बढ़ गया, जिससे धराली और आसपास के बाजारों में भारी नुकसान हुआ है। NDRF के डीआईजी मोहसेन शहीदी के अनुसार, अब तक लगभग 150 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। तीन टीमें राहत कार्यों के लिए मौके की ओर रवाना की गई हैं।
इस प्राकृतिक आपदा के चलते क्षेत्र का संपर्क मार्ग टूट चुका है। कई राहत टीमें रास्ते में ही फंसी हुई हैं क्योंकि भूस्खलन से सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। इन रास्तों को खोलने के प्रयास लगातार जारी हैं। बचाव कार्यों में जुटे जवान हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि किसी भी फंसे हुए व्यक्ति की जान बचाई जा सके।