
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में तमिलनाडु की कांग्रेस सांसद आर. सुधा की गले की चेन छीनने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, संदिग्ध के मूवमेंट को ट्रैक किया और स्थानीय स्तर पर खुफिया जानकारी जुटाई। इसके साथ ही तकनीकी निगरानी की मदद से आरोपी की पहचान की गई और उसे दबोच लिया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान ओखला निवासी सोहन रावत उर्फ सोनू उर्फ बुग्गू के रूप में हुई है। वह एक शातिर अपराधी है और इससे पहले 26 आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है। जून में ही वह जेल से रिहा हुआ था और बाहर आते ही दोबारा वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने उसके पास से सांसद की चेन, वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी, पहने गए कपड़े, चार मोबाइल फोन और एक अन्य स्कूटी बरामद की है जो निजामुद्दीन इलाके से चोरी हुई थी।
इस वारदात के बाद सांसद सुधा ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर अपनी चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा कि घटना ने उन्हें मानसिक रूप से झकझोर दिया है। उनका सवाल था कि अगर देश की राजधानी के हाई-सिक्योरिटी क्षेत्र में एक महिला सुरक्षित नहीं है, तो बाकी इलाकों में सुरक्षा की क्या स्थिति होगी? गौरतलब है कि चाणक्यपुरी इलाका दिल्ली का सबसे सुरक्षित और संवेदनशील क्षेत्रों में से एक माना जाता है, जहां कई देशों के दूतावास और सरकारी आवास स्थित हैं। इस घटना ने वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।