हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी का बड़ा बयान: कांवड़ यात्रा और शुकतीर्थ के विकास कार्यों के लिए योगी सरकार की प्रशंसा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के पौराणिक तीर्थ स्थल शुकतीर्थ में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने योगी सरकार की व्यवस्थाओं की खुलकर सराहना की। यह अवसर स्वामी कल्याण देव की 21वीं पुण्यतिथि का था, जहां सीएम सैनी ने स्वामी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी प्रतिमा का अनावरण किया।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि स्वामी कल्याण देव का जीवन समाज को शिक्षित करने और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए समर्पित रहा। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाते हुए सैकड़ों विद्यालय और कॉलेजों की स्थापना कर नई पीढ़ी को दिशा देने का कार्य किया। उन्होंने यह भी कहा कि शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद पूरी आज भी उसी निष्ठा के साथ स्वामी कल्याण देव के कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं।
सीएम सैनी ने शुकतीर्थ को “पावन भूमि” बताते हुए कहा कि यही वह स्थान है, जहां पांच हजार वर्ष पूर्व शुकदेव मुनि ने राजा परीक्षित को पहली बार भागवत कथा का श्रवण कराया था। उन्होंने योगी सरकार द्वारा शुकतीर्थ विकास परिषद के गठन और तीर्थस्थल के सौंदर्यीकरण के प्रयासों की सराहना की।
कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर भी हरियाणा के मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि श्रावण मास में भगवान शिव की भक्ति के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरकार ने उत्कृष्ट प्रबंध किए हैं। यह व्यवस्था श्रद्धा और पवित्रता का प्रतीक है। सभी कांवड़ियों को उन्होंने अपनी शुभकामनाएं भी दीं।