Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

कनाडा : टोरंटो में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पर हमला, भारत ने जताई कड़ी आपत्ति

कनाडा के टोरंटो शहर में 11 जुलाई को निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान एक शर्मनाक घटना सामने आई। रथयात्रा के दौरान पास की एक इमारत से किसी अज्ञात व्यक्ति ने अंडे फेंककर यात्रा को बाधित करने की कोशिश की। हालांकि, सौभाग्यवश अंडे भगवान जगन्नाथ के रथ को नहीं लगे और सड़क पर गिर गए। इस पूरी घटना का वीडियो टोरंटो में रहने वाली एक एनआरआई महिला ने रिकॉर्ड किया और कहा—”हमने यात्रा नहीं रोकी, क्योंकि नफरत कभी विश्वास को नहीं हरा सकती।”

भारत ने जताई कड़ी नाराजगी

इस घटना पर भारत सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इसे “त्योहार की भावना के खिलाफ और अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण” करार दिया। भारत ने कनाडा सरकार से मांग की है कि वह इस मामले में दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

कनाडा में बढ़ते हिंदू विरोध पर चिंता

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हाल के महीनों में कनाडा में हिंदू समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। दो महीने पहले टोरंटो में खालिस्तानी समर्थकों ने हिंदू विरोधी रैली निकाली थी, जिसमें 8 लाख हिंदुओं को भारत वापस भेजने के नारे लगाए गए थे।

कपिल शर्मा के कैफे पर भी हमला

10 जुलाई को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत लाडी ने ली। इसके बाद आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी धमकी दी कि कपिल के कैफे पर दोबारा हमला किया जा सकता है।

पहले भी हो चुके हैं हमले

यह कोई पहली घटना नहीं है। खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा कनाडा में कई बार हिंदू मंदिरों, दूतावासों और भारतीय मूल के लोगों को निशाना बनाया गया है। कनाडा में सिख आबादी बड़ी संख्या में है, और कुछ अराजक तत्व लगातार खालिस्तान के नाम पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।भारत सरकार ने दोहराया है कि वह अपने नागरिकों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करती रहेगी और कनाडा सरकार से अपेक्षा करती है कि वह भी सख्त कदम उठाए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close