मुंबई एयरपोर्ट पर 62 करोड़ की कोकीन जब्त, महिला तस्कर गिरफ्तार; नवी मुंबई में मेफेड्रोन रैकेट का भंडाफोड़

राजस्व खुफिया निदेशालय ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक भारतीय महिला को 62 करोड़ रुपये की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। यह महिला दोहा से मुंबई पहुंची थी और उसने बिस्किट और चॉकलेट के डिब्बों में कोकीन के करीब 300 कैप्सूल छिपा रखे थे।
विशेष खुफिया सूचना के आधार पर अधिकारियों ने महिला को रोका और उसके सामान की गहन तलाशी ली। जांच के दौरान बिस्किट व चॉकलेट के पैकेटों में सावधानीपूर्वक छिपाए गए कोकीन से भरे कैप्सूल बरामद हुए। जब्त की गई कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 62 करोड़ रुपये है। आरोपी महिला को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है, ताकि तस्करी के नेटवर्क की पूरी कड़ी का खुलासा किया जा सके।
इससे पहले, नवी मुंबई में स्वापक रोधी प्रकोष्ठ ने 75.6 लाख रुपये मूल्य की 252.3 ग्राम मेफेड्रोन जब्त की थी। गुप्त सूचना के आधार पर दीघा के ईश्वर नगर स्थित एक इमारत पर छापा मारकर पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में उषा रोशन नाइक (36), शैलेश बसन्ना नाइक उर्फ पिल्लू (36), ज्योति नीलेश नाइक (32) और नीलेश बसन्ना नाइक उर्फ बाबू (37) शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, ये आरोपी एक संगठित गिरोह के रूप में कार्य कर रहे थे और स्थानीय स्तर पर मादक पदार्थों की आपूर्ति कर रहे थे। मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 111 (संगठित अपराध) और NDPS एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।