Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

“हीरोपंती” पड़ी भारी: एक बाइक पर 5 युवक कर रहे थे खतरनाक स्टंट, पुलिस ने गैंगलीडर को भेजा जेल

कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है, जिसमें पांच युवक एक ही बाइक पर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक चला रहा युवक खड़े होकर ड्राइविंग कर रहा है, जबकि बाकी चार युवक बेहद जोखिम भरे अंदाज़ में बाइक पर लटके हुए हैं—मानो कोई सड़क पर सर्कस कर रहे हों।

इन युवकों का मकसद था सोशल मीडिया पर वायरल होना, लेकिन उनकी यह “हीरोपंती” पुलिस की नजरों से बच नहीं सकी। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और कार्रवाई शुरू कर दी।

कार्रवाई के तहत पुलिस ने स्टंटबाजी के इस गैंग के लीडर तीर्थनाथ उर्फ रंगबाज को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल रंगबाज सलाखों के पीछे है और उसके साथियों के खिलाफ ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और जानलेवा स्टंट करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह की लापरवाही और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close