एप्पल के नए COO बने मुरादाबाद के सबीह खान, शहर में जश्न का माहौल

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जन्मे सबीह खान को दुनिया की अग्रणी तकनीकी कंपनी एप्पल का नया मुख्य परिचालन अधिकारी (Chief Operating Officer – COO) नियुक्त किया गया है। इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के साथ सबीह खान अब उन चुनिंदा भारतीय मूल के वैश्विक नेताओं की कतार में शामिल हो गए हैं, जिनमें सुंदर पिचई, इंदिरा नूयी और सत्य नडेला जैसे नाम शामिल हैं।
सबीह खान का जन्म 1966 में मुरादाबाद के ऐतिहासिक मोहम्मद यार खान ‘कोठी’ में हुआ था। सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित यह कोठी अब एक मिनी मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और स्कूल में तब्दील हो चुकी है, जबकि इसका एक हिस्सा अब भी उनके परिवारजनों के पास है।
सबीह के ममेरे भाई और होटल व्यवसायी अमान यार खान ने बातचीत में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह न सिर्फ मुरादाबाद और उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व की बात है। सबीह भाई बेहद विनम्र और जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं। इतनी बड़ी उपलब्धि के बाद भी उनमें कभी घमंड नहीं आया।”
अमान के अनुसार, सबीह ने अपनी स्कूली शिक्षा मुरादाबाद के सेंट मैरी स्कूल में शुरू की थी। उनके पिता सईद खान एक इंजीनियर थे और सिंगापुर में कार्यरत थे। सबीह खान वर्तमान में अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ सैन फ्रांसिस्को में रहते हैं और भारतीय व्यंजनों, खासकर करी और बिरयानी, के शौकीन हैं।
मुरादाबाद के एक अन्य निवासी और उनके दूर के रिश्तेदार महफूज खान ने कहा, “सबीह खान ने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे मुरादाबाद को गौरवान्वित किया है। अब भारत भर में लोग उनके बारे में बात कर रहे हैं।”सबीह खान के इस पदोन्नति से भारत में जन्मे प्रतिभाशाली पेशेवरों की अंतरराष्ट्रीय सफलता की सूची में एक और प्रेरणादायक नाम जुड़ गया है |