लूलू मॉल का सीनियर मैनेजर फराज अहमद गिरफ्तार, महिला कर्मचारी ने लगाए यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप

लखनऊ। लुलु मॉल में कार्यरत एक महिला कर्मचारी द्वारा यौन शोषण और प्रताड़ना के आरोप लगाए जाने के बाद मॉल के सीनियर मैनेजर फराज अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि फराज ने नशीला पदार्थ देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और वीडियो रिकॉर्ड कर उसे वायरल करने की धमकी दी।
महिला का यह भी आरोप है कि फराज ने उसे कई बार सिगरेट से जलाया, गालियां दीं और मारपीट की। मामले की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और जांच जारी है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने फराज अहमद को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। वह अपनी मां परवीन बानो और भाई तरबेज के साथ थाने पहुंचा था। मूल रूप से अयोध्या निवासी फराज वर्तमान में लखनऊ स्थित लुलु मॉल में कैश मैनेजर के पद पर कार्यरत है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पीड़िता के मुताबिक, एक दिन फराज ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया। बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया गया और उसका वीडियो भी बना लिया गया। पीड़िता का कहना है कि फराज वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे वसूलता रहा। विरोध करने पर उसे सिगरेट से जलाया गया और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
धर्म परिवर्तन का दबाव?
महिला ने यह भी दावा किया कि फराज उस पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बना रहा था। हालांकि, पुलिस की केस डायरी में इस आरोप का फिलहाल कोई उल्लेख नहीं है। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान इस पहलू को भी परखा जाएगा।