झारखंड सरकार में मंत्री हाफिजूल हसन अंसारी गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती, सीएम सोरेन ने की मुलाकात

नई दिल्ली। झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं जल संसाधन मंत्री हाफिजूल हसन अंसारी इन दिनों गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में इलाजरत हैं। बीते चार जुलाई को उनका ओपन हार्ट सर्जरी हुई, जिसे डॉक्टरों ने सफल बताया है। सर्जरी के बाद उनकी स्थिति अब स्थिर और संतोषजनक बताई जा रही है।
मंगलवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी एवं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन मेदांता अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने मंत्री हसन अंसारी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। इसके बाद हेमंत सोरेन ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा कर लिखा कि मरांग बुरु आपको शीघ्र स्वस्थ करें, यही कामना करता हूं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों दिल्ली प्रवास पर हैं। उनके पिता और झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन भी पिछले कुछ समय से बीमार हैं और दिल्ली में इलाजरत हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री कई राजनीतिक और व्यक्तिगत मुलाकातें कर रहे हैं। मंत्री हाफिजूल हसन के स्वास्थ्य को लेकर उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में चिंता थी, लेकिन सर्जरी सफल रहने की सूचना से राहत का माहौल है। सोशल मीडिया पर भी नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम जनता ने मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।