हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, मौसम विभाग ने ने जारी की चेतावनी, अब तक 37 लोगों की मौत, 40 लापता

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन की वजह से अब तक 37 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 40 लोग लापता हैं, खास तौर पर सबसे ज्यादा प्रभावित मंडी जिले में। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, लगातार हो रही बारिश ने व्यापक तबाही मचाई है और 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें 7 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
आईएमडी ने 5 जुलाई को शिमला, सोलन और सिरमौर के लिए और 6 जुलाई को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा और मंडी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो भारी बारिश और संभावित बाढ़ के उच्च जोखिम का संकेत देता है। राज्य के अन्य हिस्सों के लिए येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा। विभाग ने अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे अचानक बाढ़, भूस्खलन और सड़क जाम होने का खतरा बढ़ सकता है, खासकर पहले से ही बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में।
बता दें कि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मंडी जिले में भीषण आपदा देखने को मिल रही है। यहां अचानक बाढ़ और भूस्खलन से घर और बुनियादी ढांचे नष्ट हो गए हैं। यहां अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 34 लोग अभी भी लापता हैं। सड़कें अवरुद्ध हैं और बिजली और पानी जैसी आवश्यक सेवाएं बुरी तरह से बाधित हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और पुलिस की राहत टीमें खोज और बचाव अभियान में सक्रिय रूप से लगी हुई हैं। इसके अलावा जो गांव बाढ़ और आपदा के कारण कट गए हैं, उन तक हवाई मार्ग के जरिए सहायता पहुंचाई जा रही है।