उत्तराखंड के केदारनाथ मार्ग पर हुए भूस्खलन में फंसे 40 श्रद्धालु, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

उत्तराखंड में इन दिनों भीषण बारिश देखने को मिल रही है। इस कारण अलग-अलग इलाकों में भूस्खलन जैसी घटनाएं हो रही हैं। इसी बीच सोनप्रयाग में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन लिया, जिस कारण केदारनाथ से लौट रहे 40 से अधिक श्रद्धालु फंस गए। सोनप्रयाग भूस्खलन क्षेत्र के पास फंसे 40 श्रद्धालुओं को राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण सोमवार की देर रात 10 बजे भूस्खलन हुआ, जिस कारण रास्ता बाधित हो गया और अचानक मलबा गिरने से कई श्रद्धालु वहां फंस गए। बता दें कि इस घटना के बाद एसडीआरएफ की टीमों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया और तीर्थयात्रियों को रेस्क्यू करने के लिए रात में बचाव अभियान चलाया गया।
बता दें कि उत्तराखंड में भीषण बारिश ने कहर ढा रखा है। इस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चमोली पुलिस ने कहा, ‘बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बद्रीश होटल के पास भूस्खलन देखने को मिला है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लगातार हो रही बारिश में सिलाई बैंड और ओजरी के बीच राजमार्ग के कुछ हिस्से बह गए हैं।’ उत्तरकाशी पुलिस ने बताया, ‘यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग दो स्थानों पर बंद है। मार्ग को बहाल करने में समय लग सकता है। स्थिति को संभालने के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, जो श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की अस्थायी रास्तों से गुजरने में मदद कर रहे हैं।