Main Slideराष्ट्रीय

तेज हवा और बारिश से बदला दिल्ली का मौसम, गर्मी से राहत

नई दिल्ली। शनिवार और रविवार की दरमियानी रात बारिश और तेज हवा के चलते दिल्ली का मौसम बदल गया। भीषण गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिली। हालांकि, तेज हवाओं के चलते काफी नुकसान भी हुआ। कई जगहों पर पेड़ उखड़ने से रास्ते जाम हो गए। इससे लोगों को परेशानी हुई। तेज हवा और भारी बारिश के कारण फिरोजशाह रोड पर एक पेड़ उखड़ गया। तेज हवाओं और बारिश का सिलसिला रविवार सुबह तक जारी रहा। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है।

भारतीय मौसम विभाग ने एक्स पोस्ट में लिखा, “दिल्ली और एनसीआर में गरज और बिजली के साथ मध्यम से तेज बारिश हो रही है। 80-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। घर के अंदर रहें और जब तक आवश्यक न हो यात्रा करने से बचें।” भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही शनिवार को दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई थी।

आईएमडी के अनुसार शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 1.3 डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 1.6 डिग्री ज्यादा है। आईएमडी ने रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश का अनुमान लगाया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को शाम 6 बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई, जिसमें वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 166 था।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close