Main Slideखेल

आईपीएल 2025 : पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज होगी भिडंत, जानें मैच की पिच रिपोर्ट

जयपुर। आईपीएल 2025 सीजन का 66वां लीग मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स की टीम जहां पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का कर चुकी है तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन अपना आखिरी मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी। पंजाब किंग्स के लिए ये मुकाबला टॉप-2 पर खत्म करने के नजरिए से काफी अहम है। अभी प्वाइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स 12 मैचों के बाद 17 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले की पिच पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं।

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पर इस सीजन काफी हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। जयपुर में कुल 5 मैच खेले गए जिसमें से तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं 2 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीतने में कामयाब रही। पंजाब किंग्स की टीम ने इस मैदान पर अपना पिछला मुकाबला 18 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रनों का स्कोर बनाया था और बाद में मैच को 10 रनों से अपने नाम किया था। जयपुर के इस स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 60 मैच खेले गए हैं, जिसमें 39 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं 23 मैच में टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close