सीएम नीतीश कुमार आज दिल्ली में, एनडीए नेताओं से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली। सीएम नीतीश कुमार 24 मई, 2025 दिन शनिवार को दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं. सीएम नीतीश का यह दिल्ली दौरा बहुत अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसी साल बिहार विधानसभा का चुनाव होने वाला है. माना जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में एनडीए नेताओं से मुलाकात करेंगे. साथ ही मीटिंग भी होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. मगर, सियासी हलकों में चर्चा इस बात की हो रही है कि क्या पीएम मोदी से भी मुलाकात का कार्यक्रम हैं?
दरअसल, सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में भाग लेंगे जा रहे हैं. इसके लिए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा 23 मई को ही दिल्ली पहुंचे चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शनिवार को दिल्ली जाएंगे. सीएम नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी 2 बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
ध्यान देने वाली बात ये है कि दिल्ली में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक बड़ी बैठक होने वाली है. इस बैठक में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. 25 मई को होने वाली इस बैठक में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के कामकाज की समीक्षा होगी. केंद्र सरकार की योजनाओं और कामों पर मुख्यमंत्रियों से राय ली जाएगी.