मध्य प्रदेश में 6 अमृत स्टेशन का लोकार्पण, सीएम मोहन यादव बोले – ‘अब MP में बनेंगे रेल कोच

बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर से देशभर के 103 अमृत स्टेशनों का लोकार्पण किया। इनमें मध्यप्रदेश के 6 स्टेशन नर्मदापुरम, कटनी, ओरछा, सिवनी, शाजापुर और श्रीधाम शामिल हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि जल्द ही मध्य प्रदेश में भी रेलवे कोच का निर्माण शुरू होगा। राज्य सरकार ने बीईएमएल को रेल कोच निर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए जमीन उपलब्ध कराई है। इसके साथ ही उन्होंने पचमढ़ी का पर्यटन विकसित करने और किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का भी वादा किया।
103 अमृत स्टेशनों का लोकार्पण करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि देशभर में विकास का महायज्ञ चल रहा है। हमारी सड़कें और रेलवे नेटवर्क विकसित हो, इसके लिए 11 सालों में अभूतपूर्व काम हुआ है। विकास कार्यों पर देश पहले से 6 गुना ज्यादा पैसा खर्च कर रहा है। चिनाब नदी पर बना रेलवे ब्रिज, मुंबई में अटल सेतु, दक्षिण में पंबन ब्रिज देखने को मिलेगा। भारत अपनी ट्रेनों के नेटवर्क को आधुनिक कर रहा है। वंदेभारत, अमृत ट्रेन और नमो ट्रेनें भारत की नई गति को दर्शाती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में भारत माता के जयकारों के साथ संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि देश के 70 रुटों पर वंदेभारत ट्रेन चल रही हैं। 34 हजार किलोमीटर से ज्यादा के नए रेल ट्रैक बिछाए गए हैं। ब्रॉडगैज ट्रैकों पर मानव रहित क्रॉसिंग अब इतिहास बन चुकी है। देश में पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। हम 1300 से अधिक स्टेशनों को आधुनिक बना रहे हैं। इन्हें अमृत भारत स्टेशन नाम दिया है। आज इनमें से 103 स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं। इन स्टेशनों की तस्वीर बदल गई। ‘विकास भी और विरासत’ का नजारा इन स्टेशनों पर दिखाई देता है।
ओरछा स्टेशन पर भगवान श्रीराम की छवि दिखाई देगी। इसी प्रकार सभी स्टेशनों पर हजारों साल पुरानी विरासत के दर्शन होंगे। ये स्टेशन राज्यों में पर्यटन को बढ़ावा देंगे, युवाओं को रोजगार के मौके देंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यात्री इन स्टेशनों के मालिक हैं। ध्यान रखें कि यहां नुकसान और गंदगी न हो।