Main Slideराष्ट्रीय

राजस्थान के बीकानेर पहुंचे पीएम मोदी,करणी माता मंदिर में किए दर्शन

बीकानेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को यानी कि आज राजस्थान के बीकानेर में एक अहम दौरे पर है। यहां वह भारतीय वायुसेना के उन जांबाजों से मुलाकात करेंगे जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम कर दिया था। बता दें कि यह दौरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पीएम मोदी का दूसरा एयरबेस दौरा है, इससे पहले वे पंजाब के आदमपुर एयरबेस जा चुके हैं। आज बीकानेर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करणी माता मंदिर में दर्शन किया, और बाद में वह पालना में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अपनी पहली जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

बीकानेर का नाल एयरबेस, जो पाकिस्तान सीमा से महज 150 किलोमीटर दूर है, भारत की पश्चिमी सीमा की सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण रणनीतिक केंद्र है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान 7 मई की रात भारतीय मिसाइलों ने बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकाने को तबाह कर दिया था। इसके जवाब में पाकिस्तान ने नाल एयरबेस पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना के जांबाजों ने मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए इन हमलों को विफल कर दिया। ड्रोन और मिसाइलों का मलबा बीकानेर के आसपास बिखरे मिले थे।

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। इसके जवाब में भारत ने 6-7 मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को तबाह करने की तस्वीरें इस ऑपरेशन की सफलता की गवाही देती हैं। पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद कहा था, ‘ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नई नीति है। हम आतंकियों और उनके प्रायोजकों को अलग नहीं देखेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close