Main Slideप्रदेश

सीएम विष्णुदेव साय ने ‘भू-जल संवर्धन मिशन’ का किया शुभारंभ

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में मंगलवार को ‘भू-जल संवर्धन मिशन’ के प्रथम सत्र का भव्य शुभारंभ किया गया. इस महत्वपूर्ण आयोजन का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने की. इस अवसर पर वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, रायपुर जिले के समस्त विधायकगण और नगर निगम की महापौर मीनल चौबे भी मंच पर उपस्थित रहीं.

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में जल संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की राजधानी में इस कार्यक्रम की शुरुआत राज्य के भविष्य के लिए एक निर्णायक कदम है. हमारे ऊर्जावान उपमुख्यमंत्री जिनके पास नगरीय प्रशासन मंत्रालय भी है, के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया है, ताकि जल संरक्षण की दिशा में ठोस पहल हो सके.

करीब साढ़े चार घंटे चली इस कार्यशाला में जल संवर्धन और भूजल संकट से जुड़े विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिए गए. इस कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि रही, ‘वॉटर मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से विख्यात राजेन्द्र सिंह का मार्गदर्शन. राजस्थान जैसे सूखा प्रभावित राज्य में जल क्रांति लाने वाले राजेंद्र सिंह की उपस्थिति ने कार्यशाला में विशेष ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close