Main Slideप्रदेश

सीएम हेमंत सोरेन ने बीबीएमकेयू में किया बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा का अनावरण

धनबाद। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी में मंगलवार को पूर्व घोषित प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विनोद बिहारी महतो की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप राज्यपाल संतोष गंगवार और विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए.

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने संयुक्त रूप से बीबीएमकेयू परिसर में स्थापित बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा का अनावरण किया. कुलपति ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, सांसद सीपी चौधरी, विधायक राज सिन्हा, जयराम महतो, अरूप चटर्जी, जयमंगल सिंह, शत्रुघ्न महतो, चंद्रदेव महतो, उमाकांत रजक, मथुरा महतो और पूर्व मंत्री बेबी देवी उपस्थित रहे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान और उनके नाम को सजाने के काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस दिन का लंबे समय से उन्हें और सभी को इंतजार था. सीएम ने कहा कि इस राज्य की जो भौगोलिक संरचना है, उसके अनुरूप शिक्षा व्यवस्था के लिए नई-नई पहल की जा रही है. सीएम ने कहा कि सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम जोड़ने का काम किया है.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि 2014 के कार्यकाल में हजारीबाग विश्वविद्यालय से हटाकर कोयलांचल में एक अलग विश्वविद्यालय बने, इसकी परिकल्पना उन्होंने ही की थी. आज बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय झारखंड के बच्चों के भविष्य को निखारने में निरंतर प्रयासरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी जानते हैं यह राज्य एक आंदोलन की उपज है. राज्य को अलग करने के लिए मूलवासियों और आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close