Main Slideप्रदेश

सीएम भगवंत सिंह मान आज करेंगे नंगल डैम का दौरा

नंगल : भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड ने आज से शुरू होने वाले नए सर्कल के अनुसार पंजाब, हरियाणा और राजस्थान को पानी की आपूर्ति शुरू कर दी है। 15 मई को हुई बैठक में तय मापदंडों के अनुसार, बुधवार से पंजाब को 17,000 क्यूसेक, हरियाणा को 10,300 क्यूसेक और राजस्थान को 12,400 क्यूसेक पानी मिलेगा।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज सुबह 11 बजे नंगल डैम पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार, सीएम मान पंजाब के पानी को बचाने की चल रही मुहिम में शामिल होंगे। साथ ही, बीबीएमबी के अधिकारी भी सुबह नंगल डैम पहुंचकर तीनों राज्यों की जरूरतों के अनुसार पानी छोड़ने के लिए डैम के गेट खोलेंगे।

बीबीएमबी के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी ने स्पष्ट किया है कि नए सर्कल में पानी का वितरण निर्धारित कोटे के अनुसार ही होगा। केवल विपरीत परिस्थितियों में ही अतिरिक्त पानी की मांग पूरी की जाएगी। यदि कोई राज्य अपने पूरे कोटे का पानी समय पर उपयोग कर लेता है, तो अन्य राज्यों की सहमति के बावजूद अतिरिक्त पानी उपलब्ध नहीं होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close