पाकिस्तान के आतंकवादी मंसूबों को बेनकाब करने के लिए व्यापक राजनयिक अभियान शुरू, आज रवाना होगा ये डेलिगेशन

नई दिल्ली। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी मजबूत नीति को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने और पाकिस्तान के आतंकवादी मंसूबों को बेनकाब करने के लिए एक व्यापक राजनयिक अभियान शुरू किया है। इसके तहत 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को 33 देशों में भेजने का फैसला किया गया है, जो 21 मई से 5 जून 2025 तक विभिन्न देशों का दौरा करेंगे। इस अभियान का मकसद पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की ‘आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस’ की नीति को दुनिया के सामने रखना है।
बता दें कि आज 2 डेलिगेशन रवाना होने वाले हैं। पहला डेलिगेशन आज जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के नेतृत्व में आज जापान के लिए रवाना होगा। ये डेलिगेशन इंडोनेशिया, मलेशिया, साउथ कोरिया, और सिंगापुर का दौरा करेगा। दूसरे डेलिगेशन का नेतृत्व शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे कर रहे हैं। ये प्रतिनिधिमंडल आज सबसे पहले UAE पहुंचेगा। इसके बाद कांगो, सियरा लियोन और लाइबेरिया जाएगा। तीसरा डेलिगेशन 22 मई को डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में 22 मई को पहले रूस के लिए रवाना होगा। उसके बाद स्लोवेनिया, ग्रीस और लात्विया होते हुए 31 मई को स्पेन जाएगा।
बता दें कि आज, 21 मई को एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल शिवसेना सांसद श्रीकांत एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना हो रहा है। इस प्रतिनिधिमंडल या डेलिगेशन में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज, अतुल गर्ग, मनन कुमार मिश्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया, IUML सांसद ईटी मोहम्मद बसीर, बीजद सांसद सस्मित पात्रा और पूर्व राजनयिक सुजान चिनॉय शामिल हैं। यह दल यूएई के बाद डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (24 मई), सियरा लियोन (28 मई) और लाइबेरिया (31 मई) का दौरा करेगा।
7 प्रतिनिधिमंडल, एक मिशन
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को 7 समूहों में बांटा गया है, जो मध्य पूर्व, अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों में जाएंगे। इनका नेतृत्व बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद, बैजयंत पांडा, जदयू सांसद संजय झा, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, डीएमके सांसद कनिमोझी, एनसीपी (शरद पवार) सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे कर रहे हैं।