Main Slideराष्ट्रीय

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के समर्थन में आईं पाकिस्तानी पत्रकार हीरा बतूल,जानें क्या कहा

नई दिल्ली। हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तारी के बाद अब पाकिस्तानी पत्रकार और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हीरा बतूल उनके समर्थन में सामने आई हैं। हीरा ने ज्योति की गिरफ्तारी का विरोध किया है, हालांकि उन्होंने यूट्यूबर का नाम नहीं लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर बिना ज्योति का नाम लिए एक पोस्ट में कहा, ‘भारत ने अब अपने ही लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। भारत को ये बेवजह की कार्रवाई रोक देनी चाहिए।

ज्योति मल्होत्रा जो अपने यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ के लिए जानी जाती हैं, 2023 में अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान हीरा बतूल से मिली थीं। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को ‘बहन’ बताते हुए पोस्ट साझा की थीं। ज्योति के कुछ व्लॉग्स में हीरा भी नजर आई थीं, जिसमें वे अटारी-वाघा बॉर्डर और लाहौर के अनारकली बाजार जैसे स्थानों पर एक साथ दिखी थीं। खुफिया एजेंसियों की जांच में पता चला है कि ज्योति के पाकिस्तान से संबंधित पोस्ट्स को वहां के इन्फ्लुएंसरों, जिनमें हीरा बतूल भी शामिल हैं, द्वारा वायरल किया जाता था।

34 साल की ज्योति मल्होत्रा को पिछले हफ्ते हिसार पुलिस ने न्यू अग्रसेन कॉलोनी से गिरफ्तार किया था। उन पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए संवेदनशील जानकारी साझा करने और भारत विरोधी नैरेटिव को बढ़ावा देने का आरोप है। जांच में सामने आया कि ज्योति 2023 से पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थीं, जिसे 13 मई 2025 को भारत सरकार ने जासूसी के आरोप में देश से निष्कासित कर दिया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close