Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने किया बड़ा दावा, इजरायल जल्द ही ईरान के परमाणु ठिकानों पर कर सकता है हमला

नई दिल्ली। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने इशारा किया है कि इजरायल जल्द ही ईरान के खिलाफ खतरनाक कदम उठाने जा रहा है। अमेरिकी इंटेलिजेंस के मुताबिक, इजरायल, ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला कर सकता है। ये रिपोर्ट ऐसे समय में सामने आई है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले अमेरिकी प्रशासन और ईरान के बीच परमाणु समझौते को लेकर कूटनीतिक प्रयास लगतार तेज हो रहे हैं।

न्यूज एजेंसी CNN ने खुफिया जानकारी से परिचित अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया है कि इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के बारे में अंतिम फैसला नहीं किया है लेकिन बीते कुछ महीनों में इस बात की संभावना काफी बढ़ गई है। CNN के मुताबिक, इजरायल हमले के लिए आगे बढ़ता है या नहीं ये ईरान के परमाणु मुद्दे को लेकर चल रही अमेरिका-ईरान वार्ता पर निर्भर करेगा। अगर ये समझौता ईरान के यूरेनियम संवर्धन को पूरी तरह से रोकने में विफल रहता है तो इजरायली हमले की संभावना काफी हद तक बढ़ जाएगी।

दरअसल, अमेरिकी इंटेलिजेंस ने इजरायल के कम्यूनिकेशन और सैन्य गतिविधियों को इंटरसेप्ट किया है। इजरायल ने एक प्रमुख हवाई अभ्यास को पूरा किया है और हवाई हथियारों की फिर से तैनाती की है। हालांकि, अधिकारियों ने ये भी कहा है कि इजरायल का ये कदम सैन्य कार्रवाई के संकेत के बजाय ईरान पर कूटनीतिक रूप से दबाव बनाने का प्रयास का हिस्सा हो सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close