पाकिस्तानी सेना लगातार पंजाब को बना रही निशाना, नागरिकों को घरों में रहने की सलाह

पंजाब। पंजाब में पाकिस्तानी सेना लगातार गोलाबारी कर रही है। अमृतसर, चंडीगढ़, लुधियाना, पठानकोट, फिरोजपुर, जालंधर, फाजिल्का, तरनतारन, होशियारपुर, गुरदासपुर, बठिंडा और अडंपुर में पाकिस्तानी हमले की खबरें अब तक सामने आ चुकी हैं। पाकिस्तान ने अधिकांश हमले ड्रोन और मिसाइलों के जरिए किए गए, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने नष्ट कर दिया गया। पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों फिरोज़पुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट लागू किया गया, और नागरिकों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।
पाकिस्तानी हमले को देखते हुए बठिंडा बस अड्डे को बंद कर दिया गया है। आज शाम सात बजे के बाद से ही बसें नहीं चलेंगी। अमृतसर-फरीदकोट रूट भी रद्द कर दिए गए हैं।
‘घबराएं नहीं और न ही अफवाहों पर ध्यान दें’, CM भगवंत मान की लोगों से अपील
इधर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा कि, “सेना ने एडवाइजरी कर दी है कि अगर कोई विस्फोट होता है, तो तुरंत पुलिस या सेना को सूचित करें। खुद से उस स्थान पर न जाएं क्योंकि वहां उस वस्तु के कुछ जीवित हिस्से भी हो सकते हैं। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि घबराएं नहीं और न ही अफवाहों पर विश्वास करें। सेना हर 2 घंटे में आपको अपडेट कर रही है। अगर आपको किसी बम, ड्रोन या मिसाइल का कोई हिस्सा मिलता है, तो तुरंत पुलिस या सेना को सूचित करें। वे वहां आएंगे और उसे निष्क्रिय कर देंगे। इसे देखने के लिए वहां न जाएं।”