पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादी आसिफ शेख के घर को ब्लास्ट में उड़ाया

जम्मू कश्मीर। पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादी आसिफ शेख आदिल के घर को ब्लास्ट में उड़ा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलवामा जिले के अवंतीपोर के त्राल इलाके के मोंघामा में हुए धमाके में आतंकवादी आसिफ शेख का घर नष्ट हो गया। पहलगाम आतंकी हमले में आसिख शेख का नाम सामने आया है। उधर, बिजबेहरा के गुरी निवासी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी आदिल के घर को भी ध्वस्त कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक देर रात भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ CRPF का दस्ता आसिफ़ शेख़ के त्राल वाले घर पर पहुंची। घर की तलाशी के दौरान एक बक्से के अंदर तार और बैटरी नुमा कुछ दिखाई दे रहा था। उसे कंट्रोल एक्सप्लोजन के साथ डिफ्यूज किया गया और उसी दौरान तेज धमाका हुआ जिससे आसिफ शेख घर मिट्टी में मिल गया। किसी भी तरह की जान-माल की हानि की सूचना नहीं है, क्योंकि इलाके को खाली करा दिया गया था और आस-पास के घरों को खाली करा लिया गया था। जानकारी के मुताबिक 42 आरआर की इंजीनियर्स टीम द्वारा पुष्टि के बाद इसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
आतंकी आदिल का घर भी ध्वस्त किया
उधर, बिजबेहरा के गुरी निवासी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी आदिल थोकर उर्फ आदिल गुरी का घर भी ध्वस्त कर दिया गया है। माना जाता है कि वह पहलगाम हमले में शामिल था । आदिल ने 2018 में वैध तरीके से पाकिस्तान की यात्रा की थी, जहां उसने आतंकी ट्रेनिंग ली थी। वह पिछले साल जम्मू-कश्मीर लौटा था।