Main Slideप्रदेश

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान,कहा – 31 मई तक 12,000 से अधिक स्कूलों के बुनियादी ढांचे का सरकार करेगी उद्घाटन

नवांशहर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को नवांशहर स्थित ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ में पट्टिका का अनावरण कर राज्य सरकार के ‘सिख्या क्रांति’ अभियान की शुरुआत की। उनके साथ आम आदमी पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे, जिन्हें दिल्ली में शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव लाने का श्रेय दिया जाता है। नवांशहर में मुख्यमंत्री मान ने कहा कि उनकी सरकार ने दिल्ली के ‘रेडिमेड’ मॉडल को अपनाया है, जिसने राजधानी की स्कूल शिक्षा व्यवस्था को बदल दिया। उन्होंने कहा, ‘हम इस समय दो चीजों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं- नशा मुक्ति और शिक्षा क्रांति।

अभियान के तहत राज्य सरकार 31 मई तक 12,000 से अधिक स्कूलों में तैयार बुनियादी ढांचे का उद्घाटन करेगी, जिस पर 2,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। नवांशहर के स्कूल में 5.68 करोड़ रुपये की लागत से एक नया ब्लॉक बनाया गया है, जिसका नाम पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया है। सिसोदिया ने कहा कि नशामुक्त राज्य का सपना तभी पूरा हो सकता है, जब शिक्षा व्यवस्था बेहतरीन हो। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री मान की रणनीति में दो बातें प्रमुख हैं-नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई और उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली।

उन्होंने कहा कि यही समाधान है, जो केजरीवाल लाए हैं। मान ने सिसोदिया की बातों से सहमति जताते हुए कहा कि हर दिन बुलडोजर तस्करों की संपत्तियों को तोड़ रहे हैं और नशा बेचने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है। अगर पुलिसकर्मी भी दोषी पाए गए तो उन्हें भी नहीं बख्शा जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close