सपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ केस दर्ज, महाकुंभ को लेकर की थी विवादित टिप्पणी
![](https://liveuttarakhand.com/wp-content/uploads/2025/02/afzal-ansaro-bsp-mp-convicted-in-gangster-act-case-141144761-16x9_0-780x470.webp)
गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ बृहस्पतिवार रात शादियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एक शख्स ने पिछले दिनों दिए अफजाल अंसारी के बयान को लेकर शिकायत की थी, जिसमें समाजवादी पार्टी के सांसद ने महाकुंभ को लेकर टिप्पणी की थी। इस शिकायत के आधार पर गाजीपुर में अफजाल अंसारी के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
अफजाल अंसारी पिछले दिनों शादियाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में गए थे। शिकायत के मुताबिक, अफजाल अंसारी ने यहां महाकुंभ को लेकर टिप्पणी की, जिसमें कहा- ‘श्रद्धा के इस पर्व पर मान्यता है कि संगम तट पर नहाकर व्यक्ति पवित्र हो जाएगा, पाप धुल जाएगा। अगर पाप घुल जाएगा तो मतलब आगे बैकुंठ में जाने का रास्ता खुल जाएगा। जो आलम दिख रहा है उससे लग रहा है कि नरक में तो कोई बचेगा ही नहीं। इधर स्वर्ग में हाउसफुल हो जाएगा।’
शिकायत में कहा गया है कि सांसद ने अपनी गरिमा के खिलाफ जाकर टिप्पणी की है, जिससे सनातन हिंदू धर्म की भावनाएं आहत हुई हैं। पहले भी सांसद की तरफ से सनातन हिंदू धर्म और साधु संतों क खिलाफ अमर्यादित टिप्पणियां की गईं। इस शिकायत में अफजाल अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी। फिलहाल गाजीपुर पुलिस ने धारा 299 और 353 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।