विनेश को नहीं मिलेगा सिल्वर मेडल, कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ने मांग की खारिज
नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक में महिला 50 किलो वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल से पहले 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। विनेश ने इसके खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (CAS) में संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल की मांग की थी। लेकिन विनेश की इस मांग को खारिज कर दिया गया है।
महिला पहलवान विनेश फोगाट की इस अपील को खारिज किए जाने के साथ ही 140 करोड़ भारतवासियों का बड़ा झटका लगा है। पेरिस ओलंपिक में भारत ने कुल 6 मेडल जीते। जिसमें से पांच ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल रहा। पेरिस ओलंपिक में 9 अगस्त को विनेश फोगाट जब फाइनल मुकाबला खेलने पहुंची तो 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। जिसके चलते विनेश गोल्ड मेडल मुकाबले से बाहर हो गईं। इसके बाद विनेश ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में अपील की उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल मिलना चाहिए।
विनेश की इस अपील पर बार-बार सुनवाई टलती गई। पहले इस पर फैसला 11 अगस्त को आना था, फिर 13 अगस्त, फिर 16 अगस्त को फैसले की तारीख दी गई। पर 14 अगस्त को CAS ने भारतवासियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। और ये फैसला दिया की विनेश फोगाट की अपील को खारिज किया जाता है।